चाहते हुए भी फेसबुक ने बजरंग दल को नहीं माना खतरनाक संगठन, जानिए क्यों

अनम अजमल, नई दिल्ली सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बजरंग दल को 'खतरनाक संगठन' में शामिल करने से यह करते हुए इनकार कर दिया कि इससे उनके कर्मचारियों पर हमला हो सकता और बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जून में दिल्ली के बाहर एक चर्च पर हमले के बाद यह मांग उठी थी। रिपोर्ट में चर्च पर हमले का जिक्र रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने पोस्टर चिपकाते हुए दावा किया था कि चर्च की स्थापना हिंदू मंदिर के स्थान पर हुई थी और वहां हमलावरों ने मूर्ति की स्थापना की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल सदस्यों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक की सेफ्टी टीम की यह थी फाइंडिंग कंपनी की सेफ्टी टीम इस साल इस फैसले पर पहुंची थी कि पूरे भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बजरंग दल समर्थित हिंसा के कारण इस संगठन को 'खतरनाक संगठन' बताया जा सकता है। हालांकि, फेसबुक इंडिया ने ऐसी किसी रिपोर्ट के सवाल को टाल दिया। बजरंग दल की नहीं मिली प्रतिक्रिया हालांकि, इस खबर पर तमाम कोशिशों के बाद भी बजरंग दल के फाउंडर प्रेसिडेंट विनय कटियार और राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी फोन या मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। उधर, वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि संगठन अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। 'बजरंग दल की छवि खराब करने की कोशिश' वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वॉल स्ट्रीट जर्नल भारत की छवि खराब करने वाले हाथों में खेल रहा है। बजरंग दल और वीएचपी संघ परिवार का हिस्सा है। सुरेंद्र जैन ने कहा, 'बजरंग दल पर हमला कर यह भारत की छवि को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे और वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।' राहुल ने शेयर किया था वीडियो बता दें कि केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट दिखाने वाले एक न्यूज चैनल का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, 'साबित होता है कि बीजेपी-आरएसएस भारत में फेसबुक पर नियंत्रण रख रही है।' फेसबुक ने दी यह प्रतिक्रिया हालांकि फेसबुक ने किसी राजनीतिक दल के प्रति किसी प्रकार का पक्षपात के आरोपों का खंडन किया था। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, 'हम खतरनाक संगठन या व्यक्ति का टैग के लिए राजनीतिक हैसियत या वह किस पार्टी से जुड़ा है, यह नहीं देखते हैं। हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसा करते हैं।' वॉल स्ट्रीट जर्नल ने फेसबुक प्रवक्ता एंडी स्टोन के हवॉल े से लिखा था कि बजरंग दल की वजह से उनके स्टाफ और बिजनस को मुश्किल हो सकती है और इसको लेकर चर्चा हुई थी। यह स्टैंडर्ड प्रक्रिया का हिस्सा थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3oSXKdE

No comments

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें 4 सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन ने जीत हासिल की वहीं बीजेपी 3 सीटों ...

Powered by Blogger.