यूं अब गिनीज बुक की तैयारी में हैं निरहुआ

भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव एक और कीर्तिमान बनाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। लॉकडाउन के बाद वह इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगी। जी हां, निरहुआ अपना नाम ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं। इसके लिए वह एक खास कदम उठाएंगे। भोजपुरी सिनेमा में अभी तक कोई ऐक्टर यह नहीं कर सका है। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के पेज से लाइव निरहुआ ने अपने दर्शकों से बात करते हुए इस बारे में अपनी राय सार्वजनिक तौर पर सामने रखी। निरहुआ ने कहा कि वह देश की सभी भाषाओं की फिल्मों में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मकसद यह भी है कि उनका नाम गिनीज बुक में शामिल हो। निरहुआ ने यह भी कहा इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार ने अपने आने वाली फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा, हम भी चाहते हैं कि लॉकडाउन जल्द से जल्द खत्म हो। यह खत्म हो जाए तो उसके बाद हम सभी मिलकर कुछ नया और बेहतर करेंगे। लेकिन उसके पहले बस सभी से यही अपील की है आप घर में रहें और सुरक्षित रहें। सीएम योगी पर बनाएंगे फिल्म बता दें कि निरहुआ पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वह यूपी के सीएम पर लॉकडाउन के बाद फिल्म बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह योगी का रोल खुद निभाएंगे। निरहुआ ने कहा कि ऐसे संत पुरुष पर फिल्म बनाना जरूरी है, जो सबकुछ छोड़कर देश की सेवा में लगा हुआ है। अपना हक जरूर मांगें इस दौरान उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप का भी प्रचार किया। उन्होंने सभी फैंस से अपील की कि वे सभी अपने फोन में इसे जरूर डाउनलोड करें। निरहुआ ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश सुरक्षित रहे और हमेशा आगे बढ़ते रहे। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी सरकार की तरफ से जो मदद मुहैया है, उसे जरूर जनप्रतिनिधियों से मांगें। दिनेश लाल ने कहा कि आपका हक आपसे कोई नहीं ले सकता।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SM1DU3

No comments

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें 4 सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन ने जीत हासिल की वहीं बीजेपी 3 सीटों ...

Powered by Blogger.